Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

25 March 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-09(Based On Current Affair)

Q.1 निम्न में से कौन-सा मिलान भारतीय साहित्य के प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार के संबंध में सही नहीं है?
HP Exams Adda
A) 53वां ज्ञानपीठ पुरस्कार-कृष्णा सोबती
B) पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार-जी.शंकर कुरूप
C) 52वां ज्ञानपीठ पुरस्कार-शंख घोष
D) ज्ञानपीठ पुरस्कार की शुरूआत-1963✔

Q.2 हाल ही में प्रथम नार्थ इंडियन कांग्रेस-2018 का आयोजन कहां किया गया?
HP Exams Adda
A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में
B) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में✔
C) रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में
D) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में

Q.3 विश्व बैंक ग्रुप (World Bank Group) द्वारा जारी रिपोर्ट ‘वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट’ (GEP) के अनुसार वर्ष 2019 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
HP Exams Adda
A) 7.1 प्रतिशत
B) 6.4 प्रतिशत

C) 7.5 प्रतिशत✔
D) 7.0 प्रतिशत

Q.4 12 जनवरी, 2018 को देश भर में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया गया। केंद्र सरकार ने इस दिवस को मनाने की घोषणा कब की थी?
HP Exams Adda
A) वर्ष 1986
B) वर्ष 1984✔
C) वर्ष 1989
D) वर्ष 2001

Q.5 हाल ही में किसे भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
HP Exams Adda
A) मुकेश कुमार
B) पवन दीप सिंह कोहली
C) अनिल खन्ना✔
D) जी.एस. मंदेर

Q.6 हाल ही में जारी किए गए डेस्क कैलेंडर की विषय वस्तु है-
HP Exams Adda
A) भारत की यात्रा
B) सबके लिए भारत✔
C) भारत के दर्शनीय स्थल
D) भारत को देखो

Q.7 हाल ही में सुप्रिया देवी का निधन हो गया। वह थीं-
HP Exams Adda
A)  साहित्यकार
B) संगीतकार
C)  अभिनेत्री✔
D) नृत्यांगना

Q.8 25 जनवरी, 2018 को केंद्र सरकार द्वारा वीरता पुरस्कार-2018 की घोषणा की गई। शांति के समय दिया जाने वाला सर्वोच्च सैन्य सम्मान ‘अशोक चक्र’ किसे दिए  जाने की घोषणा की गई?
HP Exams Adda
A) मेजर विजयंत बिष्ट
B) ज्योति प्रकाश निराला✔
C) मेजर अखिल राज
D) कैप्टन रोहित शुक्ला

Q.9 हाल ही में गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल किस राज्य की राज्यपाल नियुक्त हुईं?
HP Exams Adda
A) राजस्थान
B) पश्चिम बंगाल
C) मध्य प्रदेश✔
D) कर्नाटक

Q.10 विश्व हिंदी दिवस’ कब मनाया जाता है?
HP Exams Adda
A) 18 जनवरी
B) 12 जनवरी
C) 10 जनवरी✔
D) 9 जनवरी

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.