Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

8 March 2018

करंट अफेयर्स- 07 मार्च।

.भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक्सिस बैंक पर तीन करोड़ रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक पर जितने करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है- दो करोड़ रुपये
•    वह देश जो वर्ष 2017 में अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों का 12वां सबसे बड़ा विदेशी धारक बना है- भारत
•    जिस शतरंज खिलाड़ी ने हाल ही में ताल मेमोरियल रैपिड शतरंज ख़िताब जीता है- विश्वनाथन आनंद
•    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जिस शीर्ष आर्थिक सलाहकार और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के प्रमुख ने पद से इस्तीफा दे दिया है- गैरी कोह्न

•    इन्होने विश्व के सबसे अमीर लोगों की फ़ोर्ब्स लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है – जेफ़ बेज़ोस
 
•    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके अनुसार रोहिंग्या शरणार्थी जबरन भुखमरी’ को मजबूर हैं – संयुक्त राष्ट्र
•    वह एयरपोर्ट जिसे हाल ही में सर्विस क्वॉलिटी देने के मामले में विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया गया – आईजीआई एयरपोर्ट
•    इस विश्वविद्यालय द्वारा किये गये शोध में पाया गया कि चुंबकीय तरंगों से ही सूर्य को ऊष्मा प्राप्त होती है – क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट
•    वह देश जिसने सहमति के साथ सेक्स करने की आयु 15 वर्ष निर्धारित किये जाने का निर्णय लिया – फ्रांस
•    भारतीय नौसेना ने अंडमान द्वीप समूह में इतने देशों के साथ मिलकर आठ दिवसीय संयुक्त नौसेनिक युद्धाभ्यास आरंभ किया है – 16
•    भारतीय कुश्ती महासंघ ने आयु सीमा का उल्लंघन और अपने राज्य से बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए दूसरे राज्यों के लिए खेलने पर जितने  पहलवानों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है- 7
•    जिस पूर्व भारतीय गेंदबाज ने जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चैयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया हैं- वेंकटेश प्रसाद

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.