Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

23 February 2018

परीक्षा की दृष्टि से GST के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी।

1. वस्तु एवं सेवा कर (GST) को सबसे पहले फ़्रांस में लागू किया गया था.
2. भारत का GST कनाडा के मॉडल पर आधारित है.
3. भारत में GST विजय केलकर समिति की सिफारिस के आधार पर लागू किया गया था.
4. भारत में GST 1 जुलाई 2017 से लागू किया गया था 
5. GST को लागू करने वाला सबसे पहला राज्य असम था.
6. GST का ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन को बनाया गया है.


7. GST को अनुच्छेद 279 के तहत लागू किया गया है.
8. GST काउंसिल का गठन भारत के राष्ट्रपति ने सितम्बर 2016 में किया था.
9. इस समय GST काउंसिल के अध्यक्ष वित्त मंत्री अरुण जेटली हैं.
10. इस समय GST काउंसिल में 31 सदस्य हैं.
11. GST को 101वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 के द्वारा लागू किया गया है.
12. GST, 122 वां संवैधानिक संशोधन बिल था.
13. GST बिल को राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी 8 सितम्बर 2016 को दी थी.
14. GST बिधेयक के पक्ष में कुल 336 वोट और विपक्ष में 11 वोट पड़े थे.
15. GST चोरी करने वालों के लिए 5 वर्ष की सजा का प्रावधान है.
16. GST में 5 प्रकार की कर दरें हैं, 0%, 5%, 12%, 18% और 28%.

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.