Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

28 February 2018

करंट अफेयर्स- 28 फरवरी।

.    राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 28 फरवरी
•    हाल ही में जिस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक प्रस्ताव को वीटो किया है जिसमें ईरान की कड़ी आलोचना की गयी थी- रूस
•    वह एशियाई देश जो हाल ही में वित्तीय एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है- चीन

•    कांची मठ के जिस प्रमुख शंकराचार्य का 28 फरवरी 2018 को तमिलनाडु के कांचीपुरम में निधन हो गया- जयेंद्र सरस्वती
•    कर्मचारी भविष्य निधि कोष (ईपीएफओ) ने जितने लाख से अधिक की पीएफ निकासी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य कर दिया है- 10 लाख
 
•    वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में इतनी 'हाई रिस्क' कंपनियों की सूची जारी की – 9500
•    सीबीएसई द्वारा हाल ही में जारी नियमों के अनुसार ओवरऑल इतना प्रतिशत अंक लाने पर 10वीं में उत्तीर्ण माना जायेगा – 33%
•    वह टीम जिसने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी जीती है –कर्नाटक
•    नीरव मोदी की कम्पनी का नाम जिसे दिवालिया घोषित किये जाने के लिए अर्जी दाखिल की गई – फायरस्टार डायमंड
•    वह देश जहां पहली बार महिला को उप-मंत्री नियुक्त किया गया – सऊदी अरब

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.