Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

25 February 2018

करंट अफेयर्स- 23 फरवरी।

  • राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब जितने करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है- 4,000 करोड़ रुपए
  • शीतकालीन ओलम्पिक में सबसे ज्यादा पदक जितने वाली खिलाड़ी यह बनीं- मैरिट बोयरगेन
  • जिस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में 30 दिनों के लिए राष्ट्रीय आपातकाल को बढ़ाया है- मालदीव
  • इजराइल के सहयोग से जिस राज्य में पूर्वोत्तर के पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन किया जाएगा- मिजोरम
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में उत्कृष्ट संस्थानों के चयन हेतु जिनकी अध्यक्षता में एक अधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति (ईईसी) के गठन की घोषणा की है- एन गोपालस्वामी
  • ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर और जिस देश का पासपोर्ट विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है- दक्षिण कोरिया
  • अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपनी सेवाओं और ऐप के लिए जितने भारतीय भाषाओं में ईमेल एड्रेस को सपोर्ट करना शुरू करेगी- 15
  • रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने 20 फरवरी 2018 को जितने करोड़ से ज़्यादा के रक्षा सौदों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है- 1850 करोड़
  • भारत-कनाडा के बीच 23 फरवरी 2018 को परमाणु ऊर्जा, खेल और उच्च शिक्षा समेत जितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए- 6
  • हाल ही में जिस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘शक्ति’ मोबाइल एप सेवा शुरू की गई है- हिमाचल प्रदेश

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.