Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

23 January 2018

सामान्य ज्ञान QUIZ-JAN-08

Q.1 केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नई दिल्ली में एक ऑनलाइन पोर्टल ____का शुभारंभ किया है.
HP Exams Adda
(a) नारी✔
(b) शक्ति
(c) सुरक्षा
(d) जागृति

 Q.2 सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?
HP Exams Adda
(a) अहमदाबाद✔
(b) सूरत
(c) भोपाल
(d) देहरादून

Q.3 हाल ही में अनवर जलालपुरी का लखनऊ में 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह प्रसिद्द _________ थे?
HP Exams Adda
(a) बाँसुरी वादक
(b) फिल्म निर्देशक

(c) गायक
(d) कवि✔

Q.4 निम्नलिखित में से कौन से दो देशो ने हाल ही में मूल्य वर्धित कर (VAT) की शुरुआत की है?
HP Exams Adda
(a) सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात✔
(b) इराक और अज़रबैजान
(c) संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन
(d) अज़रबैजान और बहरीन

Q.5 प्रधान मंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर कौन सीनई भाषा के संस्करणों को लॉन्च किया गया है?
HP Exams Adda
(a) असमी
(b) मणिपुरी
(c) (a) और (b)✔
(d) गुजराती

Q.6 किस भारतीय गोल्फर ने हाल ही में पटाया में रॉयल कप खिताब जीता है?
HP Exams Adda
(a) ज्योति रंधावा
(b) अनिरबन लाहिरी
(c) शिव कपूर✔
(d) अर्जुन अटवाल

Q.7 सेना दिवस को किस तारीख को मनाया जाता है?
HP Exams Adda
(a) 8 मई
(b) 17 अप्रैल
(c) 18 मार्च
(d) 15 जनवरी✔

Q.8 कान्हा राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
HP Exams Adda
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश✔

Q.9 कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
HP Exams Adda
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु✔
(d) गुजरात

Q.10 किस शहर को मोती का शहर भी कहा जाता है?
HP Exams Adda
(a) भुवनेश्वर
(b) कोच्चि
(c) हैदराबाद✔
(d) विशाखापत्तनम

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.