(1-2) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, संख्या श्रंखला में एक पद गलत है। अज्ञात पद ज्ञात कीजिये।
Q1. 46080, 3840, 384, 48, 24, 2, 1
(a) 24
(b) 384
(c) 1
(d) 48
Q2. 2, 5, 10, 17, 26, 37, 50, 64
(a) 5
(b) 50
(c) 64
(d) 37
Q3. संख्या 529468173 को बढ़ते क्रम में लगाने पर कितने अंकों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं आएगा?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
Q4. दी गई श्रंखला में ऐसे प्रत्येक 1 की गिनती कीजिये जिनके ठीक बाद 2 है और 2 के ठीक बाद 3 नहीं है। श्रंखला में ऐसे कितने 1 दिए गए हैं?
1 2 1 3 4 5 1 2 3 5 2 1 2 6 1 4 5 1 1 2 4 1 2 3 2 1 7 5 2 1 2 5
(a) 2
(b) 5
(c) 4
(d) 7
Q5. लड़कों की एक पंक्ति में, यदि A, B के बायें से दसवें स्थान पर है जो की दायें से नौवें स्थान पर है आपस में अपना स्थान बदलते हैं, तो A बायें से पंद्र्व्हे स्थान पर आ जाता है। पंक्ति में कितने लड़के हैं?
(a) 23
(b) 27
(c) 28
(d) 31
Q6. A, B, C और D पत्ते खेल रहे हैं। A और B साथी हैं। D का मुख उत्तर की ओर है। यदि A का मुख पश्चिम की ओर है, तो दक्षिण की ओर किसका मुख है?
(a) B
(b) D
(c) C
(d) आंकड़े अपर्याप्त
Q7. इस प्रश्न में, दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में लगाइए और फिर नीचे दिए गए विकल्पों में से अर्थपूर्ण क्रम का चयन कीजिये:
1. किताब
2. गूदा
3. टिम्बर
4. जंगल
5. कागज़
(a) 2, 5, 1, 4, 3
(b) 3, 2, 5, 1, 4
(c) 4, 3, 2, 5, 1
(d) 5, 4, 3, 1, 2
Q8. यदि हम घडी के 1 से 24 घंटे के अक्षरों को 'C' से शुरू करते हुए अंग्रेजी वर्णों से बदल दें तो 21 घंटे को कौन सा वर्ण दर्शायेगा?
(a) W
(b) P
(c) F
(d) R
निर्देश (9-10): सम्बंधित वर्ण/श्रंखला को चुनिए
Q9. B : 16 :: D : ?
(a) 120
(b) 150
(c) 200
(d) 256
Q10. NOPQ : MLKJ :: HIJK : ?
(a) DEFG
(b) EFGH
(c) FEDC
(d) GFED
S1. Ans.(a)
S2. Ans.(c)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(a)
S6. Ans.(c)
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(a)
S9. Ans.(d)
S10. Ans.(d)
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.