Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

27 January 2018

सामान्य ज्ञान Quiz- 27 January

Q1. गदर पार्टी के अधिनायक कौन थे?
(a) भगत सिंह   
(b) लाला हरदालाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) वी डी सावरकर
Q2. पहले भारतीय शासक जो सहायक एलायंस में शामिल हो गए थे?
(a) नवाबअवध
(b) हैदराबाद के नवाब
(c) पेशवा बाजीराव II
(d) त्रावणकोर के राजा


Q3. किस घटना के साथ सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया गया था?
(a) उच्च भू-राजस्व विरोध
(b) विदेशी कपड़े का बहिष्कार
(c) शराब का निषेध
(d) नमक कानून को तोड़ना

Q4.भगवान बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम साँसे (महापरिनिर्वाण) कहाँ ली थी?
(a) राजगिरी
(b) बोधगया
(c) सरनाथ
(d) कुशीनगर

Q5. बुद्धा का अर्थ
(a) एक प्रबुद्ध                
(b) धार्मिक उपदेशक
(c) विद्वान
(d) शक्तिशाली

Q6. निम्नलिखित में से किसकी लाहौर जेल में राजनीतिक कैदी के रूप में मृत्यु हो गई थी?
(a) भगत सिंह
(b) बटुकेश्वर दत्त
(c) जतिन दास
(d) सुखदेव

Q7. नारा "करो या मरो" किसके साथ जुड़े है
(a) शुभाष चन्द्र बोस
(b) लाला लाजपत राय
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) महात्मा गाँधी

Q8. 1920 में कोलकाता में आयोजित विशेष कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई थी?
(a) नेहरु
(b) लाला लाजपत राय
(c) बोसे
(d) गाँधी

Q9. सिंधु घाटी सभ्यता की विशेषता किसमें है?
(a) नगर नियोजन
(b) वास्तु-कला
(c) शिल्प कौशल
(d) उपरोक्त सभी

Q10. बुद्धचरित के लेखक कौन है?
(a) बाणभट्ट
(b) अश्वघोष
(c) पार्श्व
(d) वसुमित्र

Q11. निम्नलिखित में से कौन ‘प्रेस के मुक्तिदाता’ के रूप में जाना जाता है?
(a) विलियम जोंस
(b) वेलेस्ले
(c) सर चार्ल्स मेटकाल्फ
(d) लॉर्ड मिंटो

Q12. मोहनजोदड़ो के विशेष टैंक का क्या नाम था ?
(a) पानी का टैंक
(b) पैटर्न टैंक
(c) भव्य स्नानागार  
(d) उपरोक्त सभी

Q13. होम रूल लीग _________के नेतृत्व में 1915-16 में शुरू किया गयी थी.
(a) तिलक और एनी बेसेंट
(b) तिलक और अरविंद घोष
(c) तिलक और लाला लाजपत राय
(d) तिलक और बिपिन चंद्र पाल

Q14. 'इंकलाब जिंदाबादका नारा किसने दिया?
(a) इकबाल
(b) एम के गाँधी
(c) भगत सिंह  
(d) एस.सी. बोस

Q15 विदेशों में एक रिपब्लिकन सरकार की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की?
(a) राजा महाराणा प्रताप 
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) रसभरी बोस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Solutions

S1. Ans.(b)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(d)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(a)
S6. Ans.(c)
S7. Ans.(d)
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(d)
S10. Ans.(b)
S11. Ans.(c)
S12. Ans.(c)
S13. Ans.(a)
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(a)

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.