Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

13 December 2017

Teaching Aptitude Quiz-13 December 2017

Q.1 बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?
HP Exams Adda -PSY-103
(A) एरिकसन द्वारा
(B) पियाजे द्वारा✔
(C) स्किनर द्वारा
(D) इनमें से कोई नही

Q.2 परिवार एक साधन है ?
(A) अनौपचारिक शिक्षा का✔
(B) दूरस्थ शिक्षा का
(C) गैर-औपचारिक शिक्षा का
(D) औपचारिक शिक्षा का



Q.3 एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?
HP Exams Adda -PSY-103
(A) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
(B) उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर
(C) आदर्श रूप से बर्ताव कर✔
(D) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर

Q.4 चरित्र का विकास होता है ?
HP Exams Adda -PSY-103
(A) इच्छाशक्ति द्वारा
(B) नैतिकता द्वारा
(C) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा
(D) ये सभी✔

Q.5 शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए ?
HP Exams Adda -PSY-103
(A) प्रशासनात्मक
(B) निदेशात्मक
(C) आदर्शवादी✔
(D) शिक्षाप्रद

Q.6 बालिका शिक्षा को महत्ता देना उचित है, कारण ?
HP Exams Adda -PSY-103
(A) बालिकाएँ बालकों से अधिक बुद्धिमती हैं
(B) अतीत में बालिकाओं को बुरी तरह से विभेदित किया जाता था
(C) किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएँ समर्थ हैं ?✔
(D) बालिकाएँ बालकों से अल्पसंख्यक हैं

Q.7 यदि कोई विद्यार्थी आपका सम्मान नहीं करता है तो आप ?
HP Exams Adda -PSY-103
(A) उसे डांटेंगे
(B) उसकी उपेक्षा करेंगे✔
(C) परीक्षा में कम अंक देंगे
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8 निम्न में से किस स्तर में बच्चे अपने समकक्षी वर्ग के सक्रिय सदस्य बनते हैं ?
HP Exams Adda -PSY-103
(A) किशोरावस्था✔
(B) वयस्कावस्था
(C) प्राक बाल्यावस्था
(D) बाल्यावस्था

Q.9 खिलौनों की आयु कहा जाता है ?
HP Exams Adda -PSY-103
(A) पूर्व बाल्यावस्था को✔
(B) शैशवावस्था को
(C) उत्तर बाल्यावस्था को
(D) ये सभी

Q.10 उत्तर बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तुओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगते हैं ?
HP Exams Adda -PSY-103
(A) द्रव्यमान
(B) द्रव्यमान और संख्या✔
(C) संख्या
(D) द्रव्यमान, संख्या और क्षेत्र

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.