Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

11 December 2017

Teaching Aptitude Quiz -102

Q.1  वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ?
HP EXAMS ADDA -PSY-102
(A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
(B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था✔
(C) संवेदी-प्रेरक अवस्था
(D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था

Q.2 अनौपचारिक शिक्षा किनके लिए है ?
HP EXAMS ADDA -PSY-102
(A) जो शिक्षा पूरी करने से पहले स्कूल छोड़ चुके हों
(B) उन बच्चों के लिए जो स्कूल नहीं जाते
(C) उन बच्चों के लिए जो कहीं कोई काम कर रहे हैं
(D) ये सभी✔



Q.3 कक्षा के भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए निम्न में से किसे महत्व दिया जाना चाहिए ?
HP EXAMS ADDA -PSY-102
(A) वायु प्रदूषण पर नियंत्रण
(B) ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम
(C) उपरोक्त दोनों✔
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.4 कक्षा के शोरगुल को नियंत्रित रखने के लिए सम्प्रेषण की कौन-सी पद्धति सबसे अच्छी है ?
HP EXAMS ADDA -PSY-102
(A) शांत होकर एक-एक बच्चे पर नजर डालना
(B) बात मत करो बार-बार कहना
(C) शोरगुल की परवाह किए बिना शिक्षण आरम्भ कर देना✔
(D) विद्यार्थियों की आवाज से भी ऊँची आवाज में बोलना

Q.5 शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचाधारा का प्रवर्तक कौन था ?
HP EXAMS ADDA -PSY-102
(A) किलपैट्रिक
(B) पेस्टालॉजी
(C) विलियम जेम्स✔
(D) जॉन डीवी

Q.6 प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ?
HP EXAMS ADDA -PSY-102
(A) प्रोजेक्ट विधि✔
(B) व्यावसायिक शिक्षा
(C) शिक्षा की खेल विधि
(D) बेसिक शिक्षा

Q.7 अभ्यास से ______होता है  ?
HP EXAMS ADDA -PSY-102
(A) ज्ञानेन्द्रियों का प्रशिक्षण होता है✔
(B) याद होता है
(C) ज्ञान प्राप्त होता है
(D) गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है

Q.8 कक्षा में आप कैसे प्रश्न करना पसंद करेंगे ?
HP EXAMS ADDA -PSY-102
(A) जिनका उत्तर सभी छात्र दे सकें
(B) जिनका उत्तर देने के लिए छात्रों को कुछ सोचना पड़े✔
(C) जिनका उत्तर शायद ही कोई छात्र दे सके
(D) जिनका उत्तर कोई भी छात्र न दे सके

Q.9 शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ?
HP EXAMS ADDA -PSY-102
(A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा✔
(B) क्रियाशीलता पर जोर
(C) खेल की शिक्षा
(D) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन

Q.10 खेल माध्यम से शिक्षा क्या है ?
HP EXAMS ADDA -PSY-102
(A) रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है
(B) अमनोवैज्ञानिक है
(C) मनोवैज्ञानिक है✔
(D) समूह प्रवृत्ति को दबाती है

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.