Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

16 August 2017

करंट अफेयर्स क्विज।

प्रिय पाठकों
HP Exams Adda में आपका स्वागत है।



Q1 भारत में हर वर्ष की तरह अंगदान दिवस मनाया गया
A 13 अगस्त✔
B  12 अगस्त
C 14 अगस्त
D 11 अगस्त




Q2 मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में भारतीय झंडा फहराने वाली पहली अभिनेता बन गई है
A ऐश्वर्या राय बच्चन✔
B  हेमा मालिनी
C  दीपिका पादुकोण
D रेखा



Q3 भारत का पहला विमानन विश्वविद्यालय राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय का उद्घाटन होगा
A  उत्तर प्रदेश रायबरेली✔
B  मध्य प्रदेश
C राजस्थान
D गुजरात


Q4 सातवीं शार्टगन चैंपियनशिप में मिश्रित स्कीट टीम स्पर्धा में भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीते
A  शिवराज शर्मा और कनक मिश्रा
B  मेराज खान और रश्मि राठौड़✔
C A व B दोनों
D कोई नहीं


Q5 किस केंद्रीय मंत्री ने किताबों की होम डिलीवरी के लिए एनसीईआरटी वेब पोर्टल लॉन्च किया है
A मुख्तार अब्बास नकवी
B धर्मेंद्र प्रधान
C पीवी चौधरी
D उपेंद्र कुशवाहा✔



Q6 किस राज्य सरकार ने नमामी गंगे जागृति यात्रा अभियान शुरू किया है
A बिहार
B पश्चिम बंगाल
C  उत्तराखंड
D उत्तर प्रदेश✔



Q7 एशिया गेम चेंजर्स अवार्ड 2017 के लिए किस भारतीय मूल के व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा
A अनुजा रवींद्र धीर
B जसलीन धारी
C देव पटेल ✔
D इशानी चंद्रगुप्त



Q8 भारत आसियान युवा सम्मेलन 2017 किस शहर में प्रस्तावित है
A लखनऊ
B भोपाल ✔
C नई दिल्ली
D  गांधीनगर


Q9 किस संसदीय पैनल ने हाल ही में मृतक सैनिक की विधवा को 100% पेंशन की सिफारिश की है
A बीसी खंडूरी पैनल ✔
B के पी प्रसाद पैनल
C के पी सक्सेना पैनल
D पी सी चाको पैनल



Q10 किस भारत का पहला सूक्ष्म वन किस राज्य में मनाया जाएगा
A पश्चिम बंगाल
B मध्यप्रदेश
C उत्तर प्रदेश
D  छत्तीसगढ़ ✔


Q11रॉयल एडिनबर्ग मिलिट्री टैटू क्या है
A  एजेंसी का नाम
B प्रधानमंत्री द्वारा बनाई गई योजना
C सैन्य संगीत प्रदर्शन ✔
D लोकगीत

Q12 हाल ही में भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया
A धनराज पिल्लै ✔
B चिन तेंदुलकर
C कपिल देव
D आशा पारेख


Q13भारत के जवानों को सुविधा प्रदान करने वाली एप्प है
A उपभोक्ता ऐप
B Sainik ऐप
C हमराज ✔
D उपरोक्त सभी



Q14 हाल ही में 15अगस्त 2017 को लाल किले में समारोह के साथ मोदी जी ने 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया
A 70 वें स्वतंत्रता समारोह पर
B  71 वें स्वतंत्रता समारोह पर ✔
C 69वें स्वतंत्रता समारोह पर
D 68 वें स्वतंत्रता समारोह पर


Q15 हाल ही में 15 अगस्त पर वीरता पुरस्कार विजेताओं को समर्पित और सबसे बहादुर पुरुष महिलाओं नागरिकों व शस्त्र कार्मिकों के लिए कहानी दर्शाने के लिए शुरू किया गया है
A  एक वेबसाइट
B पोर्टल ✔
C  मोबाइल एप्प
D उपरोक्त सभी

1 comment:

Do leave your comment.