Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

27 August 2017

गणित क्विज- महत्वपूर्ण प्रश्न।

प्रिय पाठकों
HP Exams Adda में आपका स्वागत है।


प्रश्न 1. निम्न में से कौनसी सबसे बड़ी भिन्न है

(A).5/7     (B).13/18     (C).27/31✔    (D).2/7

प्रश्न 2. निम्न में से सबसे छोटी भिन्न है

(A).4/7     (B).2/11 ✔    (C).25/32    (D).17/19   


प्रश्न 3. निम्न में से आरोही क्रम है

(A). 3/7,4/7,6/13✔    (B).4/9,3/7,6/13     (C).4/9,6/13,3/7    (D).6/13,4/9,3/7

प्रश्न 4. निम्न में से अवरोही क्रम है

(A).7/10,3/5,11/15     (B).3/5,11/15,7/10     (C).3/5,7/10,11,5    (D).11/15,7/10,3/5✔

प्रश्न 5. वह छोटी से छोटी संख्या कौनसी है जिसे 12 /5 के हर में जोड़ने पर एक उचित भिन्नं प्राप्त होती है

(A).5     (B).6     (C).7    (D).8✔

प्रश्न 6.p/q के रूप में संख्या 0.121212 .......... बराबर होगा

(A).4/11     (B).2/11     (C).4/33✔    (D).2/33

प्रश्न 7. किसी भिन्न के अंश में एक जोड़ने पर 1 प्राप्त होता है तथा हर में  1 जोड़ने पर एक बटा दो प्राप्त होता है वह भिन्न क्या है

(A).2/5      (B).2/3✔     (C).3/4    (D).6/7

प्रश्न 8. एक आदमी ने 25000 रूपय अपने बड़े पुत्र को । कुल धन का 5 बटा 12 भाग दूसरे पुत्र को तथा शेष धन सबसे छोटे पुत्र को दिया । जो पहले और दूसरे पुत्र के योग के बराबर हैं तो सबसे छोटे पुत्र को कितना धन मिला

(A).200000     (B).150000 ✔   (C).100000    (D).250000

प्रश्न 9. यदि हम किसी भिन्न को इससे ही  गुणा करें तथा इसके गुणनफल को इस भिन्न के व्युत्क्रम  से भाग दे । तो परिणाम 18 26/27प्राप्त होता है तो वह मूल भिन्न क्या है

(A).8/27     (B).2 2/3✔     (C).1 1/3     (D).कोई नही

प्रश्न 10. एक लड़के से किसी संख्या को 3/8 से गुणा करने को कहा परंतु उसने 3/8 से गुना नहीं कर के भाग कर दिया तो इस प्रकार प्राप्त उत्तर सही उत्तर से 55 अधिक था तो सही उत्तर है

(A).9✔     (B).64     (C).12    (D).14

प्रश्न 11.999 995/999 ×999 का मन है

(A).990809     (B).998996 ✔    (C).999824    (D).998999

प्रश्न 12. रामबाबू ने किसी संपत्ति के 5/7 का  14/ 25 भाग खरीदा और बाद में अपनी संपत्ति का 1/4  भाग ₹25000 में बेच दिया । पूरी संपत्ति का मूल्य कितना था

(A).50000     (B). 25000    (C). 100000   (D).250000✔

प्रश्न 13. 2/3 में से क्या घटाया जाए ताकि  भिन्न 4 /21 हो जाए

(A). 5/7    (B).10/21✔     (C).2/5    (D).5/9

प्रश्न 14.395.85+204.134+6.2158=?

(A).662.142     (B).605.4348     (C).635.2377    (D).606.199✔

प्रश्न 15.738.539-428.69+108.6=?

(A).418.449 ✔    (B).513.732     (C).420.37    (D).318.458


No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.