Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

29 August 2017

गणित क्विज- महत्वपूर्ण प्रश्न।




Q.1 चार संख्याएँ दी हुई हैं । प्रथम तीन का गुणनफल 385 है तथा अंतिम तीन का गुणनफल 1001 है । पहली और चौथी संख्याएं हैं
HP Exams Adda
(a) 5, 13
(b) 5, 11
(c) 7, 11
(d) 7, 13



Q.2 एक वृत्त की परिधि और त्रिज्या का अंतर 37 से.मी. है । वृत्त की त्रिज्या है
HP Exams Adda
(a) 44 सेमी
(b) 30 सेमी
(c) 14 सेमी
(d) 7 सेमी

Q.3 दो प्राकृतिक संख्याओं के बीच का अन्तर 3 है और उनके व्युत्क्रम का योग 1/2 है। संख्याएँ हैं
HP Exams Adda
(a) x = 6, y = 3
(b) x = 2, y = 5
(c) x = 4, y = 7
(d) x = 1, y = 4

Q.4 किसी कक्षा में 29 छात्राओं का औसत भार 48 कि.ग्राम है । शिक्षक का भार योग करने से यह किग्राम बढ़ जाता है । तो शिक्षक का भार होगा
HP Exams Adda
(a) 61 कि. ग्राम
(b) 63 कि. ग्राम
(c) 64.7 कि. ग्राम
(d) 67 कि. ग्राम

Q.5 चार घंटियाँ 3, 8, 12, 15 मिनटों के अन्तराल पर बजती हैं । वे एक साथ बजना प्रारम्भ करती हैं । वे पुन: एक
साथ बजेंगी
HP Exams Adda
(a) 2 घंटे में
(b) 3 घंटे में
(c) 1 घंटे में
(d) 4 घंटे में

Q.6 यदि ‘+’ का अर्थ “×’, ‘—’ का अर्थ ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ ‘+” तथा “×” का अर्थ ‘—’ हो, तो 16 ÷ 64 – 4 × 4 + 3
का मान होगा।
HP Exams Adda
(a) 12
(b) 15
(c) 20
(d) 52

Q.7 निम्न में कौन सा आरेख त्रिआयामी (3-D) है ?
HP Exams Adda
(a) आयत
(b) वृत्त
(c) वर्ग
(d) गोला

Q.8 कोई धन 3 वर्ष में दुगना हो जाता है। कितने वर्ष में यह 16 गुना हो जाएगा ?
HP Exams Adda
(a) 16 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 6 वर्ष

Q.9 पाँच व्यक्तियों के एक परिवार में एक आदमी की औसत मासिक आय ₹ 1,000 है । यदि एक सदस्य की वार्षिक आय ₹ 24,000 बढ़ जाती है, तो उस परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की औसत मासिक आय क्या होगी ?
HP Exams Adda
(a) ₹ 2,600
(b) ₹ 1,800
(c) ₹ 2,200
(d) ₹ 1,400

Q.10 यदि दो जीन्स और तीन कमीजों का मूल्य ₹ 3,500 हो, और तीन जीन्स तथा दो कमीजों का मूल्य ₹ 4,000 हो, तो एक जीन्स का मूल्य क्या होगा ?
HP Exams Adda
(a) ₹ 1,500
(b) ₹ 1,000
(c) ₹ 750
(d) ₹ 500

Answer key will be uploaded soon.

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.