Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

1 August 2017

करंट अफेयर्स- एक लाइन में।

प्रिय पाठकों
HP Exams Adda में आपका स्वागत है।

 वह देश जिसके रॉकेट द्वारा विश्व के सबसे छोटे अंतरिक्ष यान ‘स्प्राइट्स’ को पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया गया
–भारत

  जिस भारतीय एथलीट को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने हेतु अनुमति प्रदान की गयी है
-दुती चंद

  हाल ही में इरडा ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल से जिस कंपनी के बीमा कारोबार को संभालने के निर्देश दिए हैं-
सहारा

  भारत ने फीबा एशिया कप के फाइनल में जिस देश को हराया
- कजाखस्तान

हाल ही में जिस स्थान पर ‘जियो पारसी पब्लिसिटी फेज-2’ का शुभारम्भ हुआ है-
मुंबई

  आरबीआई ने जितने शिड्यूल वाणिज्यिक बैंकों के लिए पर्यवेक्षी कॉलेज स्थापित किए हैं-
 6

 जिस यूरोपीय देश में विश्व के सबसे लम्बे 'योरप ब्रिज' का लोकार्पण किया गया
स्विट्जरलैंड

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा तैयार किये गये भारत के पहले मानवरहित टैंक का नाम है
– मंत्रा


भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस बल्लेबाज को आइसीसी ने महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल किया
- हरमनप्रीत कौर

जिस टेलिकॉम नेटवर्क कम्पनी ने सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज लिमिटेड के साथ में विलय को स्वीकृति प्रदान की
- आरकॉम

 वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसकी मध्यस्थता से सिंधु जल संधि के तहत बैठक आयोजित होगी
– विश्व बैंक

  अंतरिक्ष की कक्षा में उपग्रह को स्थापित करने में सक्षम रॉकेट का ईरान ने सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया, रॉकेट का यह नाम है
- फिनिक्स रॉकेट

 भ्रष्टािचार, जातिवाद और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष हेतु प्रधानमंत्री ने अगले पांच वर्ष के लिए जिस अभियान को शुरू करने का आह्वान किया-
संकल्प  से सिद्धी

  संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीफ निर्यातक देशों की सूची में भारत प्राप्त हुआ स्थान
– तीसरा

 राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान द्वारा जारी अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली को इस श्रेणी में रखा गया है –
ज़ोन 4

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.