Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

27 July 2017

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी- जुलाई।

  1. 2014 -2015 में भारत के किस क्षेत्र ने सकल राष्ट्रीय उत्पाद की वृद्धि में सर्वाधिक योगदान दिया – सेवा क्षेत्र
  2. भारत में सबसे कौनसी सबसे बड़ी E – COMMERCE कम्पनी है – एम – जक्शन
  3. INDIA भारत में वित्त आयोग का मुख्य कार्य क्या होता है – राष्ट्रपति को FINANCIAL वित्त सम्बन्धी मामलों मेंसलाह देना
  4. “CLOSED ECONOMY” बन्द का सम्बन्ध किस अर्थव्यवस्था से है – ऐसी अर्थव्यवस्था जहा निर्यातऔर आयात नहीं होता
  5. भारत में राष्ट्रीय आय “NATIONAL INCOME” का सबसे बड़ा श्रोत क्या है – सेवा क्षेत्र SERVICE SECTOR
  6. भारत में किस वर्ष दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गयी थी – वर्ष 1957
  7. नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक द्धारा की गयी टिप्णियों पर कार्यवाही किसके द्धारा अंतिम रूप से की जाती है – संसद
  8. किसके द्धारा “आर्थिक निकास” के सिद्धान्त को प्रसिद्धि मिली थी – दादाभाई नोरौजी
  9. भारत में पुष्कर मेला किस राज्य में लगता है – राजस्थान
  10. गेहू के दाने में कौनसा प्रोटीन पाया जाता है – एल्ब्युमिनऔर ग्लूटेनिन
  11. कौनसा तत्व वायु में रखे जाने पर दीप्ती उत्पन करता है – स्वेत फॉस्फोरस
  12. किसका पाचन मानव शरीर में नहीं हो पता है  – सेल्यूलोस
  13. महात्मा गाँधी को किसके द्धारा महात्मा की उपाधि प्रदान की गयी थी – रविन्द्र्नाथ टेगोर
  14. भारत में किस वर्ष प्रोजेक्ट टाइगर PROJECT TIGER की शुरुआत हुई थी – वर्ष 1973 
  15. इंटरपोल INTERPOLE का मुख्यालय कहा अवस्थित है – फ़्रांस लियोन्स

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.