Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

26 July 2017

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी- 26 जुलाई।

प्रिय पाठकों
HP Exams Adda में आपका स्वागत है।

कालका की शिमला रेलवे लाइन किस वर्ष बनीं ? 1906

कुफरी जो की एक शीत क्रीड़ा केंद्र है , किस शहर में स्थित है ? शिमला

नेशनल हाईवे शिमला और चंडीगढ़ को मिलाता है ? नेशनल हाईवे 22

2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश का लिंगानुपात कितना है ? 972

वाईसरीगल लॉज किसके शासनकाल के समय बना था ? — लार्ड डफरिन

हिमाचल प्रदेश के किस जिले की आबादी / जनसँख्या सबसे ज्यादा है ? काँगड़ा

नालदेहरा गोल्फ क्लब किस राज्य में स्थित है ? — हिमाचल प्रदेश

सुगौली की संधि किस किस के बीच हुई ? ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल राजा के बीच

शिमला शहर का नाम किस देवी से प्रभावित होकर रखा गया ? हिन्दू देवी श्यामला देवी

हिमाचल प्रदेश राज्य निर्माण दिवस है ? 25 जनवरी

किसने 1863 में शिमला को गर्मियों की राजधानी बना दिया था ? जॉन लॉरेंस (वायसराय )

किस ब्रिटिश आर्किटेक्ट ने राष्ट्रपति निवास शिमला का डिज़ाइन बनाया था ? हेनरी इरविन

हिंदी लेखक निर्मल वर्मा का जन्म किस शहर में हुआ था ? शिमला

निर्मल वर्मा को साहित्य अकादमी फ़ेलोशिप मिली थी ? 2005

1985 में निर्मल वर्मा की किस रचना ने साहित्य अकादेमी अवार्ड जीता ? कौवे और काला पानी
शिमला हिमाचल प्रदेश से पहले किस राज्य की राजधानी थी ? पंजाब

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.