Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

24 June 2017

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी। ( इतिहास )

प्रिय पाठकों
HP Exams Adda में आपका स्वागत है।

Q1. वाटरलू ______ में स्थित है.
(a) इंगलैंड
(b) फ्रांस
(c) स्पेन
(d) बेल्जियम
S1. Ans.(d)

Q2. वेदों को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) स्मृति
(b) श्रुति
(c) ज्ञाना
(d) शिक्षा
S2. Ans.(b)


Q3. फासीवाद की विचारधारा का विकास कहाँ हुआ था?
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) इटली
(d) रूस
S3. Ans.(c)

Q4. विचारकों के निम्न समूह में से किसने फासीवाद को प्रभावित किया?
(a) प्लेटो, माचियावेली और हरबर्ट स्पेन्सर
(b) अरस्तू, सेंट अगस्टिन और टी.एच. ग्रीन
(c) कांत, फिच, हेगेल और रोसेनबर्ग
(d) कार्ल मार्क्स, एंगल्स और लेनिन
S4. Ans.(a)

Q5. यूनाइटेड किंगडम किसका एक उत्कृष्ट उदाहरण है?
(a) शिष्टजन
(b) संपूर्ण एकाधिपत्य
(c) संवैधानिक राजतंत्र
(d) राजनीति
S5. Ans.(c)

Q6. मार्क्स किससे संबंधित है:
(a) जर्मनी
(b) हॉलैंड
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन
S6. Ans.(a)

Q7. सोवियत संघ 15 गणतंत्रों में कब बटा था?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
S7. Ans.(b)

Q8. उस देश का नाम बताइए जहाँ पहली औद्योगिक क्रांति हुई थी?
(a) अमेरिका
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
S8. Ans.(b)

Q9. 'इतिहास का पिता' किसे कहा जाता है?
(a) प्लूटार्क
(b) हेरोडोटस
(c) जस्टिन
(d) प्लिनी
S9. Ans.(b)

Q10. अलेक्जेंडर द ग्रेट की मृत्यु 323 बी.सी. में कहाँ हुई थी?
(a) फारस
(b) बेबीलोन
(c) मैसेडोनिया
(d) तक्षशिला
S10. Ans.(b)

Q11. रूसी क्रांति किस शहर से शुरू हुई?
(a) सेंट पीटर्सबर्ग
(b) मास्को
(c) कज़ान
(d) ओडेसा
S11. Ans.(a)

Q12. “What is the Third Estate?” फ्रेंच क्रांति के साथ जुडी हुई पुस्तिका किसके द्वारा लिखि गई थी?
(a) मारकिस-लफयेत्ते
(b) एडमंड बर्क
(c) यूसुफ फौलोन
(d) अब्बे सिएयस
S12. Ans.(d)

Q13. क्रीमिया युद्ध किसके द्वारा समाप्त हुआ था?
(a) ट्रियन का संधि
(b) वर्साय की संधि
(c) पेरीस की संधि
(d) सेंट जर्मेन की संधि
S13. Ans.(c)

Q14. निम्नलिखित में से किसने फ्रांस में "आतंक के शासनकाल" के दौरान एक प्रमुख भूमिका निभाई थी?
(a) वॉल्टेयर
(b) मरात
(c) रोबेस्पिएर्रे
(d) मोंटेसक्यू
S14. Ans.(c)

Q15. नेपोलियन को किस वर्ष वॉटरलू की लड़ाई में अंततः उखाड़ फेंका गया था?
(a) 1814
(b) 1813
(c) 1815
(d) 1816
S15. Ans.(c)

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.