Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

15 June 2017

रीजनिंग प्रश्नोतरी

Q.1 . प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर UTB से कितने अर्थपूर्ण शब्द बन सकते हैं ?
HP Exams Adda 14 जून 2017
(A) एक
(B) दो✔
(C) तीन
(D) कोई भी नही

Q.2 निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
HP Exams Adda 14 जून 2017
(A) महासागर
(B) कुआँ
(C) टैंक✔
(D) झील


Q.3  C माता है A और B की । यदि D पति है B, का तो C कौन है D की ?
HP Exams Adda 14 जून 2017
(A) माता
(B) बहन
(C) सास✔
(D) चाची

Q.4  उत्तराभिमुख बच्चों की एक पंक्ति में, रितेश बाएं छोर से बारहवां है । सुधीर जो दाएं छोर से बाईसवां है, रितेश से दाएं का चौथा है, पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं ?
HP Exams Adda 14 जून 2017
(A) 35
(B) 36
(C) 37✔
(D) 34

Q.5 यदि आज बुधवार है, तो अगले रविवार के 25 दिन बाद कौन-सा दिन होगा ?
HP Exams Adda 14 जून 2017
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बृहस्पतिवार✔
(D) शनिवार

Q.6 सीमा का छोटा भाई सोहन, सीता से आयु में बड़ा है । श्वेता, दीप्ति से छोटी है किन्तु सीमा से बड़ी है । आयु में सबसे बड़ी कौन है ?
HP Exams Adda 14 जून 2017
(A) सीमा
(B) दीप्ति✔
(C) सीता
(D) श्वेता

Q.7 . एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा ?
HP Exams Adda 14 जून 2017
(A) शनिवार
(B) रविवार
(C) शुक्रवार✔
(D) बृहस्पतिवार

Q.8  X और Y दोनों बच्चे हैं, यदि Z, X का पिता है परन्तु Y, Z का पुत्र नहीं है, तो Y और Z में क्या सम्बन्ध है ?
HP Exams Adda 14 जून 2017
(A) बहन तथा भाई
(B) भान्जी तथा मामा
(C) पुत्री तथा पिता✔
(D) भतीजी तथा चाचा

Q.9 यदि   पिता को दादा, दादा को परदादा और माँ को दादी ,दादी को परदादी  कहा जाये तो पिता की पत्नी की सास को क्या कहकर पुकारा जायेगा ?
HP Exams Adda 14 जून 2017
A) दादी
B) परदादी✔
C) माँ
D) सासु माँ

Q.10 निम्न श्रेणी को पूरा करें
2, 6, 12, 20, 30, 42,_____
HP Exams Adda 14 जून 2017
A) 50
B) 56✔
C) 49
D) 64

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.