Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

22 June 2017

करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी- 21 जून।

प्रिय पाठकों
HP Exams Adda में आपका स्वागत है।


भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का नाम जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दिया?
अनिल कुंबले

वह देश जहां बिना पटरी वाली ट्रेन का शुभारम्भ किया गया?
चीन


भारत का वह शहर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिरकत की गयी?
लखनऊ

यूनिसेफ ने हाल ही में सीरिया की इस शरणार्थी को गुडविल एम्बेसडर बनाया?
मुजून अलमेल्लहान

उबर के सीईओ जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दिया?
ट्रैविस कैलानिक

तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2017 को भारत समेत दुनिया के जितने देशों में कार्यक्रम आयोजित किए गए?
150

18 हजार करो़ड़ रुपए की परियोजना के तहत नीति आयोग ने रेलवे के जिस रूट पर 160 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने की मंजूरी प्रदान की?
➡दिल्ली हावड़ा और दिल्ली मुम्बई रूट

स्पाइसजेट ने 10900 करोड़ रूपए में जिस कंपनी से 50 क्यू-400 विमान खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किए?
➡बोम्बार्डियर

निम्न में से जिस कम्पनी ने हाइक वॉलेट लांच किया?
➡हाइक

करोड़ रूपए चंदा मामले में ईडी ने जिस राजनैतिक पार्टी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया?
आप

भारतीय वुशु टीम ने जिस देश में आयोजित ब्रिक्स 2017 खेलों में 2 स्वर्ण सहित कुल 6 पदक जीते हैं?
चीन

सीआरपीएफ ने जिस राज्य के लोगों की सहायता के लिए "मददगार" हेल्पलाइन शुरू की है?

कश्मीर

अमेरिकी ओपन 2017 का गोल्फ खिताब जिसने जीता है?
ब्रूक्स कोएपा

जिस देश ने 01 जुलाई 2017 से भारतीयों के लिए ऑनलाइन वीज़ा आवेदन की घोषणा की है?
ऑस्ट्रेलिया

जिस देश ने वर्ष 2045 तक पूरी तरह से कार्बन उत्सर्जन खत्म करने को लेकर संसद में बिल पास किया है?
स्वीडन

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.