Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

19 April 2017

Some Important Current Affairs in this week. हिंदी में।

1) तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति रेसेप ताय्यिप एर्डोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने 16 अप्रैल 2017 को हुए एक महत्वपूर्ण जनमत संग्रह (Referendum) में नजदीकी अंतर से एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत से राष्ट्रपति की स्थिति में क्या महत्वपूर्ण अंतर आयेगा? – इससे उनकी शक्ति में काफी वृद्धि हो जायेगी





2) किस राज्य की विधानसभा ने 16 अप्रैल 2017 को एक विधेयक को पारित कर शिक्षण संस्थानों में प्रवेश तथा राजकीय नौकरियों में मुस्लिम समुदाय के आरक्षण को बढ़ाकर 12% कर दिया? – तेलंगाना (Telangana)

3) छत से शानदार नज़ारे दिखाने वाली विस्टाडोम (Vistadome) सुविधा से लैस देश की पहली रेलवे कोच को 16 अप्रैल 2017 को परीक्षण आधार (trial basis) पर झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस कोच को किस यात्री ट्रेन में लगाया गया है? – विशाखापट्टनम-किरण्डुल पैसेंजर

4) अप्रैल 2017 के दौरान दिवंगत होने वाले रॉबर्ट टेलर (Robert Taylor) विज्ञान के किस क्षेत्र से जुड़ी एक सुप्रसिद्ध हस्ती थे? – कम्प्यूटर साइंस (Computer Science)

5) केन्द्र सरकार ने “स्वच्छ धन अभियान” (‘Operation Clean Money’) के दूसरे चरण (second stage) की शुरूआत 14 अप्रैल 2017 से कर दी। विमुद्रीकरण के पश्चात काला धन उत्पन्न होने की जाँच के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में आयकर विभाग ने लगभग कितने लोगों को चिह्नित किया है? – 60,000

6) अमेरिका द्वारा 13 अप्रैल 2017 को अफगानिस्तान (Afghanistan) पर गिराए गए उस बम का आधिकारिक नाम क्या है जिसे किसी युद्ध मैदान में प्रयुक्त सबसे शक्तिशाली बम बताया जा रहा है? – जीबीयू-43 (GBU-43)

7) भारत के किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने 16 अप्रैल 2017 को सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज़ (Singapore Open super series) का पुरुष एकल खिताब जीता? – बी. सांई प्रनीथ




No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.