--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कोर्सेस में प्रवेश के लिए काउंसिल और इंटरव्यू की प्रक्रिया 16 जुलाई से होगी। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में सत्र 2017-18 की कक्षाएं 17 जुलाई से 11 दिसंबर यानी 102 दिनों तक चलेगी। टीचिंग-डे में एक सप्ताह की कमी विवि प्रशासन ने अपने नए शेडयूल में की है। शेड्यूल के तहत त्रिवार्षिक कोर्स के तहत तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं दस जुलाई से 11 दिसंबर, 109 दिन तक चलेंगी। दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की कक्षाएं 19 फरवरी से 25 मई, 2018, 84 दिनों तक विवि में चलेगी।
विद्यालय की ओर से 22 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसमें बदलाव अब विवि की ओर से किया गया है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षाओं की तिथि में भी बदलाव किया है। पीजी कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया 31 मई से शुरू होगी, जो 17 जून तक चलेगी। सभी कोर्सेस की प्रवेश परीक्षाओ का परिणाम पहली जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे।
_________________________________________________________________________
प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ट्रांसलेशन विजुअल आर्ट्स म्यूजिक 31 मई
एमए सोशल वर्क/इंग्लिश 1 जून
पीजीडीएमसी/डीएचआरडी 2 जून
एमए फिजिकल एजुकेशन, एमपी, ईएड 3 से 5 जून
साइकोलॉजी, हिंदी 6 जून
रूरल डिवेलपमेंट/योग 7 जून
एमएमसी/एमएससी मैथेमेटिक्स 8 जून
एमएससी/फिजिक्स, बॉटनी/केमिस्ट्री 10 जून
एलएलबी/एमएससी जूलॉजी 12 जून
एमकॉम/एमए बीई 13 जून
इकोनॉमिक्स, सोशोलॉजी 14 जून
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पालिटिकल साइंस 15 जून
एएएड, एमएससी जियोग्राफी 16 जून
हिंदी, संस्कृत 17 जून
एडवांस डिप्लोमा इन आरएस एंड जीआईएस 19 सितंबर
एमफिल/एलएलएम 19 से 20 सितंबर

No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.