Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

19 April 2017

हिमाचल बजट 2017-18 की महत्वपूर्ण घोषणाएं।

प्रिय उम्मीदवारों
यहां का दौरा करने के लिए आपका स्वागत है। आगामी परीक्षा में परीक्षक सत्र 2017-2018 के लिए हिमाचल प्रदेश के बजट के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। 


वर्ष 2017-18 के लिए किवी की खेती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री किवी प्रोत्साहन योजना की शुरूआत। इसके लिए करोड़ के बजट की घोषणा। किवी पौधे खरीदने के लिए  50 फीसदी स‌ब्सिडी मिलेगी।

- किसानों को प्लास्टिक क्रेट खरीदने के लिए 50 फीसदी स‌ब्सिडी दी जाएगी। 2 करोड़ के बजट की घोषणा।






- वर्ष 2017-18 के लिए बागवानी विभाग के लिए 424 करोड़ का बजट घोषित।

- मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग लगाने के लिए स‌ब्सिडी 60 से बढ़ाकर 80 फीसदी की। मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के लिए 30 करोड़ का बजट।

- डॉ. वाईएस परमार किसान संरक्षण योजना के तहत पोली हाऊस बनाने के लिए एरिया 2000 स्‍क्वेयर मीटर से बढ़ाकर 4000 स्‍क्वेयर मीटर किया। 50 करोड़ के बजट का प्रावधान। पांच साल के भीतर नुकसान होने पर पोली शीट्स के लिए 50 फीसदी स‌ब्सिडी दी जाएगी।


- बीमार लोगों के लिए मुफ्त बस सेवा।
- तारादेवी में उत्पाती बंदरों को रखने के लिए वानर वाटिका बनाई जाएगी। यहां एक ‌हजार बंर रखे जाएंगे।
- हिमाचल प्रदेश पर्यावरण लीडरशिप अवॉर्ड की शुरूआत। इसके तहत पहला ईनाम 1 लाख, दूसरा ईनाम 50 हजार और तीसरर ईनाम 25 हजार रूपये का दिया जाएगा।

जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए धन का किया प्रावधान। 2017-18 के लिए 42 करोड़ रुपये का बजट घोषित।
- नई मुख्यमंत्री रूरल लाइवलीहुड स्किम की घोषणा। 10 करोड़ रुपये का बजट घोषित।

- सोशल ऑडिट योजना की घोषणा, सभी विभागों को हर माह देनी होगी प्रोग्रेस रिपोर्ट।
- मुख्यमंत्री जीवनयापन योजना की घोषणा। 0 करोड़ रुपये का बजट घोषित। लोन के ब्याज पर मिलेगी छूट। 

- प्रदेश में 4 लाख स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाए गए। हमीरपुर जिला देश में रहा अव्वल। स्वाइल हेल्थ लैब को और उपयोगी बनाया जाएगा।
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिमला में खोलेगा क्षेत्रीय कार्यशाला। जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए मिलेगी सुविधा।

- प्रदेश में मछली पालन को मिलेगा और बढ़ावा। 12 हजार से अधिक मछुआरे मछली पालन से जुड़े हैं। राज्य में 1 हजार ट्राउट यूनिट स्थापित होंगे
- मिल्कफैड को दूध बेचने वाले पशुपालकों को तोहफा। अगले वित्त वर्ष से दूध की कीमत में बढ़ोतरी का किया एलान। प्रति लीटर एक रुपए कीमत बढे़गी।

- 12वीं पास और इससे अधिक पढ़े लिखे युवाओं को बेरोजगारी भत्ते दिया जाएगा। 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। ‌दिव्यांग बेरोजगारों को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। 150 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया।

- एंटी हेन नेट पर सब्सिडी 50 से बढाकर 80 फीसदी की। 

- बेटी है अनमोल योजन के लिए राशि 5100 से बढ़ाकर 10 हजार की। 

-मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 25 से बढ़ाकर 40 हजार की। 


For full Budget Click Here to download.

Thanks for the visit. Stay tuned with us.

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.