Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

21 April 2017

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी और कुछ मिश्रित प्रश्नोत्तरी।

1. मुग़ल काल में “बादशाह के नियंत्रण” में आने वाली भूमि को क्या कहा जाता था[HP Exams Adda]
(a). स्यूरगल भूमि
(b) मदद ए माश भूमि
(c) जागीर भूमि
(d) खालसा भूमि✓

2. “कूका आन्दोलन” का सबंध भारत के किस राज्य से ह[HP Exams Adda]ै
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) पंजाब✓
(c) हिमाचल प्रदेश


(d) उड़ीसा

3. जल में अत्यधिक फ्लोरीन की उपस्थिति के कारण निम्न में से कौन-सा रोग होता है ?  [HP Exams Adda]
A. श्वास प्रश्वास संबंधी रोग
B. दांत की सड़न
C. दांतों की कैविटी
D. फ्लोरोसिस✓

4.  जल में लौह एवं मैंगनीज में रूप में उपस्थित प्रदूषकों को किस के द्वारा नहीं हटाया जा सकता है? [HP Exams Adda]
A.  नींबू सोडा या मैंगनीज जिओलाइट प्रकम के द्वारा
B. आयन एक्सचेंज प्रकम के द्वारा
C. ऑक्सीकरण के द्वारा तलछट या निस्पंदन का अनुसरण
D. क्लोरीनीकरण✓

5. यदि DANGROUS को 12345678 के रूप में लिखा जाता है, तब RUNASDOG को  किस प्रकार से लिखा जाएगा?   [HP Exams Adda]
(a) 59126789
(b) 58126789
(c) 57328164✓
(d) 56126789

6. A, B की बहन है, C, B की माँ है, D, C का पिता है, E. D की माँ है l तो B का D से क्या सम्बन्ध है ?[HP Exams Adda]
(a) पोता
(b) पोती
(c) दादी
(d) आंकड़े अपर्याप्त ह✓

7. अधिकतम मौसमी परिघटनायें कहाँ होती हैं?[HP Exams Adda]
(a) आयनमंडल (Ionosphere) में   
(b) समतापमण्डल (Stratosphere)
(c) क्षोभमण्डल (Troposphere)  ✓
(d) मध्यमण्डल (Mesosphere)

8. शामिल अमृतसर की तुलना में अधिक ठंडा है जबकि दोनों एक ही अक्षांश पर स्थित है, ऐसा क्यों :[HP Exams Adda]
(a) शिमला अधिक उत्तर में है।
(b) शिमला अमृतसर की तुलना में समुद्र स्तर से अधिक ऊंचाई पर स्थित है  ✓
(c) शिमला विषुवत्त रेखा से अधिक दुरी पर स्थित है
(d) उनके देशांतर भिन्न-भिन्न है

9. किस गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल 64π. सेमी है, तो उसका व्यास बराबर है?[HP Exams Adda]
(a) 16  
(b) 8✓
(c) 4   
(d) 2

10. (45 + 46 + 47 + .... + 113 + 114 + 115) = ?[HP Exams Adda]
(a) 5600  
(b) 5656
(c) 5680  ✓
(d) 4000

11. यदि a, b, c धनात्मक पूर्णांक है, जहाँ a2 + b2 = 45 और b2 + c2 = 40 तो a, b, c  का मान ज्ञात करें :[HP Exams Adda]
(a) 9,4,5  
(b) 3,8,2
(c) 5,3,4  
(d) 3,6,2✓

12. सर्वोच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थ[HP Exams Adda]े
(a) हीरालाल जे. कानिया✓
(b) विश्म्भर दास
(c) रामप्रसाद शाह
(d) इनमें से कोई नही

13. राष्ट्रीय गान “जन गण मन” को गाने के लिए कितना समय निर्धारित ह[HP Exams Adda]ै
(a) 50 सेकंड
(b) 48 सेकंड
(c) 54 सेकंड
(d) 52 सेकंड✓

14. भारत का सबसे लम्बा रेल मार्ग कौन सा ह[HP Exams Adda]ै
(a) कश्मीर से कन्याकुमारी
(b) डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी✓
(c) मुम्बई से कन्याकुमारी
(d) लद्दाख से कन्याकुमारी

15. शताब्दी एक्सप्रेस शुरू की गयी थी : [HP Exams Adda]
(a) 1984 में
(b) 1988 मे✓
(c) 1990 में
(d) 1985 में

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.