Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

9 February 2017

A short Quiz on percentage, Try to solve it

Q.1 गीता को सीता से 10 प्रतिशत अधिक अंक मिले हैं तो सीता को गीता से कितने प्रतिशत अंक कम मिले हैं?

(a) 65%
(b) 88%
(c) 100/11 %
(d) 87%

Q.2 39 दर्जन सेब बेचने पर दीपिका को 13 दर्जन आम के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ हुआ दीपिका को कुल कितने % लाभ हुआ?

(a) 50 %
(b) 45 %
(c) 55 %
(d) 60 %



Q.3  एक विधानसभा के चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार को 63 प्रतिशत मत प्राप्त हुए और उसके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को 54,982 मत हासिल हुए। यदि चुनाव में दो ही उम्मीदवार हों तो कुल कितने लोगों ने मतदान किया?

(a) 148600
(b) 127896
(c) 143298
(d) 143500

Q.4 एक चुनाव में 8 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। जीतने वाले प्रत्याशी को 48 प्रतिशत मत हासिल हुए और हारने वाले को 44 प्रतिशत मत मिले। जीतने वाला 1100 मतों से चुनाव जीता तो चुनाव में कुल कितने मत पड़े थे?

(a) 27500
(b) 28000
(c) 27000
(d) 29000

Q.5 श्याम परीक्षा में 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है और 30 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है। राम 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है उसे न्यूनतम् अंकों से 42 अंक अधिक मिलते हैं। उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम् अंक प्रतिशत कितना है?

(a) 18 %
(b) 20 %
(c) 25 %
(d) 28 % 

ANSWER KEY
1 (c)
2 (a)
3 (c)
4 (a)
5 (c)

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.