Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

2 October 2016

Indian History Quiz-156

Q1. फ्रेंच ने अपना आगमन किसके माध्यम से बनाया?
(a) माहे
(b) यनम
(c) कराईकल
(d) पांडिचेरी


Q2. बाबर ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी थी ?
(a) फ़ारसी
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) इनमे से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से किसने ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना की थी ?
(a) सी.आर. दास
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) देवेंद्रनाथ टैगोर
(d) वी.डी. सावरकर



Q4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में कांग्रेस संघ और मुस्लिम लीग का ऐतिहासिक मिलन हुआ था?
(a) सूरत
(b) बम्बई
(c) कलकत्ता
(d) लखनऊ

Q5. निम्नलिखित में से कौन उदारवादी नहीं था?
(a) बिपिन चंद्र पाल
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

Q6. कांग्रेस के उदारवादी नेताओं की व्यवस्था कैसी थी ?
(a) असहयोग
(b) संवैधानिक Legitations
(c) निष्क्रिय प्रतिरोध
(d) सविनय अवज्ञा

Q7. निम्नलिखित में से कौन तीन बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे ?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) शंकरन नायर

Q8. बंगाल का विभाजन(1905) में _______द्वारा रद्द किया गया था?
(a) 1909 के भारतीय परिषद अधिनियम
(b) चेम्सफोर्ड-मोंटेग रिपोर्ट, 1919
(c) 1911 में दिल्ली दरबार की उद्घोषणा
(d) इंडिया एक्ट, 1935 की सरकार

Q9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहले सत्र कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) कलकत्ता
(b) बम्बई
(c) अहमदाबाद
(d) इलाहाबाद

Q10. मुगल शासन के दौरान, जिलों में पुलिस अधिकारियों के कर्तव्यों को किसे सौंपा गया था?
(a) फौजदार
(b) मनसबदार
(c) कोतवाल
(d) अमिन

Q11. पानीपत की दूसरी लड़ाई हेमू और किसके बीच लड़ी गयी थी?
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) इब्राहिम लोधी

Q12. भारत में औपनिवेशिक शासन के संदर्भ में, निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिये?
I. मॉर्ले-मिंटो सुधार अधिनियम
II. कलकत्ता से दिल्ली में राजधानी का स्थानांतरण
III. प्रथम विश्व युध
IV. लखनऊ संधि
इन घटनाओं का सही कालानुक्रमिक क्रम है:
(a)II-I-III-IV
(b)I-II-III-IV
(c)II-I-IV-III
(d)I-II-IV-IV

Q13. 1926 में भारत नौजवान सभा के संस्थापक कौन थे?
(a) लाला लाजपत राय
(b) सरदार भगत सिंह
(c) लाला हरदयाल
(d) सोहन सिंह भाकना

Q14. अनुशीलन समिति की स्थापना किसने की थी?
(a) प्रमथ नाथ मित्रा
(b) वरिन्द्र घोष
(c) वी.डी.सावरकर
(d) नरेंद्र गोसाई

Q15. योगांतर के पहले संपादक कौन था?
(a) बर्रिन्द्र घोष
(b) बिपिन चंद्र पाल
(c) जतिन्द्रनाथ मुखर्जी
(d) उल्लासकर दत्ता

Solutions

S1.Ans.(d)

S2.Ans.(c)

S3.Ans.(b)

S4.Ans.(d)

S5.Ans.(a)

S6.Ans.(b)

S7.Ans.(a)

S8.Ans.(c)

S9.Ans.(b)

S10.Ans.(a)

S11.Ans.(c)

S12.Ans.(b)

S13.Ans.(b)

S14.Ans.(a)

S15.Ans.(a)

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.