Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

5 September 2016

NCERT Chemistry based Questions (हिंदी में)

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा न्यूक्लियर रिएक्टर में एक मोडरेट के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) थोरियम
(b) ग्रेफाइट
(c) रेडियम
(d) साधारण पानी

Ans.(b)
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा रसायन फोम फायर एक्सटिंगिशरस में प्रयोग किया जाता है?
(a) एल्युमीनियम सलफेट
(b) कॉपर सलफेट
(c) कोबाल्ट सलफेट
(d) निकल सलफेट



Ans.(a)

Q3. माचिस के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व प्रयोग किया जाता है?
(a) ग्रेफाइट
(b) फॉस्फोरस
(c) सिलिकॉ
(d) सोडियम

Ans.(b)

Q4. निम्नलिखत में से कौन सा एक धांतु नहीं है?
(a) सल्फर
(b) चीनी
(c) नाइट्रोजन
(d) उपरोक्त सभी

Ans.(d)

Q5. निम्नलिखित में से कौन सी धांतु का मानव द्वारा सबसे पहले प्रयोग किया गया था?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) ताम्बा
(d) लोहा

Ans.(c)

Q6. इसोटोप्स में नयूट्रोन्स की संख्या कितनी होती है?
(a) समान
(b) विभिन्न
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

Q7. पैराफिन वैक्स क्या है?
(a) एस्टर
(b) अल्कोहल
(c) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
(d) संतृप्त हाइड्रोकार्बन

Ans.(d)

Q8. एक मनुष्य के शरीर का pH कितनी रेंज के भीतर होता है?
(a) 6.0 से 6.5
(b) 5.5 से 5.8
(c) 7.0 से 7.8
(d) 7.0 से 11.0

Ans.(c)

Q9. अधिकतम कैलोरिफिक वैल्यू किस्मे होती है?
(a) फैट
(b) प्रोटीन
(c) कार्बोहायड्रेट
(d) एमिनो एसिड

Ans.(a)

Q10. शेविंग क्रीम की कोमलता निम्नलिखित में से किस से परिपूर्ण रहती है?
(a) सोडियम सिलिकेट
(b) फ्री फैट्टी अम्ल
(c) पोटैशियम कार्बोनेट
(d) सोडियम क्लोराइड

Ans.(a)


Q11. कारबरंडम किसका यौगिक है?
(a) Ca
(b) Ge
(c) Si
(d) S

Ans.(c)

Q12. सिलिकॉन का प्रयोग किसमे किया जाता है?
(a) सौर ऊर्जा उपकरणों
(b) अर्धचालकों
(c) ट्रांजिस्टर
(d) उपरोक्त सभी

Ans.(d)

Q13. साबुन कपड़े धोने में मदद करता है, क्योंकि—
(a) साबुन का रसायन बदल जाता है
(b) यह समाधान की सतह तनाव बढ़ा देता है
(c) यह गंदगी को अवशोषित करता है
(d) यह समाधान की सतह तनाव कम कर देता है

Ans.(d)


Q14. स्टेनलेस स्टील का उत्पादन करने निम्नलिखित में से किस महत्वपूर्ण धांतु का प्रयोग किया जाता है?
(a) कार्बन
(b) टिन
(c) क्रोमियम
(d) एल्युमीनियम

Ans.(c)

Q15. सोल्डर किस से मिश्रित धांतु है?
(a) टिन और लीड
(b) टिन और तांबा
(c) टिन, ताम्बा और जिंक
(d) टिन, लीड और जिंक

Ans.(a)

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.