Q1. लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव किस आधार पर आयोजित किये जायेंगे?
(a) वयस्क मताधिकार
(b) अप्रत्यक्ष चुनाव
(c) प्रत्यक्ष चुनाव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. भारतीय संविधान के तहत व्यस्क मताधिकार क्या दर्शाता है?
(a) बच्चे
(b) व्यक्ति
(c) कोई भी भारतीय नागरिक जो 18 वर्ष से ऊपर की आयु का है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3.भारत में सार्वजनिक व्यय के लिए वोट मनी की शक्ती किस से जुडी हुई है?
1. लोकसभा
2. राज्यसभा
3. विधान सभा
4. विधान परिषद
निम्नलिखित कूटों से सही उत्तर चुनिए:
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 1 और 3
(c)केवल 1, 2 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
Q4.एक व्यक्ति को भारत के सुप्रीम कोर्ट में एक जज के रूप में नियुक्त होने के लिए कितने समय तक उच्च न्यायालय में अभ्यास करना चाहिए?
(a)10 वर्ष
(b)15 वर्ष
(c)12 वर्ष
(d)5 वर्ष
Q5.भारत का राष्ट्रपति लोकसभा में ___ सदस्य नियुक्त कर सकता है और राज्यसभा में __ सदस्य नियुक्त कर सकता है।
(a)12, 2
(b)2, 12
(c)2, 10
(d)10, 2
Q6.Under which article of the Constitution, the Council of States (Rajya Sabha) is composed of not more than 250 members?
(a) 82
(b) 75
(c) 80
(d) 169
Q7. किस अनुच्छेद में "भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया" को नीचे रखा गया है?
(a) 75
(b) 71
(c) 61
(d) 69
Q8. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत उनके स्वभाव में ...... हैं।
(a) लोकतंत्रीय
(b) सामूहिक
(c) गैर-न्यायोचित
(d) गांधीवादी
Q9. संविधान में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया:
(a) मौलिक अधिकार को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए
(b) राष्ट्र विरोधी विध्वंसक और असंवैधानिक आंदोलन जाँच करने के लिए
(c) मौलिक अधिकारों पर निर्देशक सिद्धांतों को प्राथमिकता देने के लिए
(d) उपरोक्त सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए
Q10. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता हैं?
(a) उप-राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यसभा सदस्यों द्वारा चुना गया
(d) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक राष्ट्रपति के अध्यादेश कब तक सेना में रह सकते हैं?
(a) 1 वर्ष
(b) दो महीने
(c) जब तक राष्ट्रपति इसे रद्द ना करे
(d) छ: महीने
Q12. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (या एक न्यायाधीश) को किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
(a) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
(b) सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों के लिए लागू समान प्रक्रिया द्वारा
(c) राज्यपाल
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय
Q13. निम्नलिखित बयानों में से कौन सही हैं?
1. राष्ट्रपति संसद के लिए संदेश भेज सकता हैं
2. राष्ट्रपति लोकसभा को भंग कर सकता हैं
3. राष्ट्रपति संसद के प्रत्येक सदन को बुला सकता हैं
4. राष्ट्रपति संसद का हिस्सा नहीं है
कूट:
(a) 1, 3, 4
(b) 1, 4
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 1, 2, 3
Q14. भारत के राष्ट्रपति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
1. एक व्यक्ति जो भारत के राष्ट्रपति है वह तत्काल पुनः चुनाव होने के लिए पात्र है
2. एक व्यक्ति लगातार दो से अधिक पदों के लिए भारत के राष्ट्रपति का पद धारण नहीं कर सकता
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 न ही 2
Q15. भारतीय संसद में एक धन विधेयक केवल किसकी सिफारिश के साथ पेश किया जा सकता है?
(1) राष्ट्रपति
(2) प्रधानमंत्री
(3) लोकसभा अध्यक्ष
(4) केन्द्रीय वित्त मंत्री
Solutions:
S1. Ans.(a)
S2. Ans.(c)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(a)
S5. Ans.(b)
S6. Ans.(c)
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(c)
S9. Ans.(b)
S10. Ans.(a)
S11. Ans.(d)
S12. Ans.(b)
S13. Ans.(d)
S14. Ans.(a)
S15. Ans.(a)
(a) वयस्क मताधिकार
(b) अप्रत्यक्ष चुनाव
(c) प्रत्यक्ष चुनाव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. भारतीय संविधान के तहत व्यस्क मताधिकार क्या दर्शाता है?
(a) बच्चे
(b) व्यक्ति
(c) कोई भी भारतीय नागरिक जो 18 वर्ष से ऊपर की आयु का है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3.भारत में सार्वजनिक व्यय के लिए वोट मनी की शक्ती किस से जुडी हुई है?
1. लोकसभा
2. राज्यसभा
3. विधान सभा
4. विधान परिषद
निम्नलिखित कूटों से सही उत्तर चुनिए:
(a)केवल 1 और 2
(b)केवल 1 और 3
(c)केवल 1, 2 और 3
(d)1, 2, 3 और 4
Q4.एक व्यक्ति को भारत के सुप्रीम कोर्ट में एक जज के रूप में नियुक्त होने के लिए कितने समय तक उच्च न्यायालय में अभ्यास करना चाहिए?
(a)10 वर्ष
(b)15 वर्ष
(c)12 वर्ष
(d)5 वर्ष
Q5.भारत का राष्ट्रपति लोकसभा में ___ सदस्य नियुक्त कर सकता है और राज्यसभा में __ सदस्य नियुक्त कर सकता है।
(a)12, 2
(b)2, 12
(c)2, 10
(d)10, 2
Q6.Under which article of the Constitution, the Council of States (Rajya Sabha) is composed of not more than 250 members?
(a) 82
(b) 75
(c) 80
(d) 169
Q7. किस अनुच्छेद में "भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया" को नीचे रखा गया है?
(a) 75
(b) 71
(c) 61
(d) 69
Q8. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत उनके स्वभाव में ...... हैं।
(a) लोकतंत्रीय
(b) सामूहिक
(c) गैर-न्यायोचित
(d) गांधीवादी
Q9. संविधान में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया:
(a) मौलिक अधिकार को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए
(b) राष्ट्र विरोधी विध्वंसक और असंवैधानिक आंदोलन जाँच करने के लिए
(c) मौलिक अधिकारों पर निर्देशक सिद्धांतों को प्राथमिकता देने के लिए
(d) उपरोक्त सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए
Q10. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता हैं?
(a) उप-राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यसभा सदस्यों द्वारा चुना गया
(d) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक राष्ट्रपति के अध्यादेश कब तक सेना में रह सकते हैं?
(a) 1 वर्ष
(b) दो महीने
(c) जब तक राष्ट्रपति इसे रद्द ना करे
(d) छ: महीने
Q12. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (या एक न्यायाधीश) को किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
(a) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
(b) सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों के लिए लागू समान प्रक्रिया द्वारा
(c) राज्यपाल
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय
Q13. निम्नलिखित बयानों में से कौन सही हैं?
1. राष्ट्रपति संसद के लिए संदेश भेज सकता हैं
2. राष्ट्रपति लोकसभा को भंग कर सकता हैं
3. राष्ट्रपति संसद के प्रत्येक सदन को बुला सकता हैं
4. राष्ट्रपति संसद का हिस्सा नहीं है
कूट:
(a) 1, 3, 4
(b) 1, 4
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 1, 2, 3
Q14. भारत के राष्ट्रपति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
1. एक व्यक्ति जो भारत के राष्ट्रपति है वह तत्काल पुनः चुनाव होने के लिए पात्र है
2. एक व्यक्ति लगातार दो से अधिक पदों के लिए भारत के राष्ट्रपति का पद धारण नहीं कर सकता
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 न ही 2
Q15. भारतीय संसद में एक धन विधेयक केवल किसकी सिफारिश के साथ पेश किया जा सकता है?
(1) राष्ट्रपति
(2) प्रधानमंत्री
(3) लोकसभा अध्यक्ष
(4) केन्द्रीय वित्त मंत्री
Solutions:
S1. Ans.(a)
S2. Ans.(c)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(a)
S5. Ans.(b)
S6. Ans.(c)
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(c)
S9. Ans.(b)
S10. Ans.(a)
S11. Ans.(d)
S12. Ans.(b)
S13. Ans.(d)
S14. Ans.(a)
S15. Ans.(a)
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.