Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

31 August 2016

Reasoning Quiz - 180.

Q1. यहाँ पर :: के बायें दोउत्नों पदों में कुछ संबंध है और इसके दायें पदों में भी समान संबंध है । इस प्रश्न में चौथा पद अज्ञात है। यह पद नीचे दिए गये चार विकल्पों में से एक है। इस पद को ज्ञात कीजिये?
CFIL : PSVY : : HKNQ : ?
(a) NPSV
(b) LPSY
(c) TWZC
(d) MOQT



Q2. 'Mustard' उसी प्रकार 'Seed' से सम्बंधित है जिस प्रकार 'Carrot' सम्बंधित है
(a) Fruit
(b) Stem
(c) Flower
(d) Root

Q3. निम्नलिखित चार में से तीन निश्चित रूप से एक जैसे हैं और मिलकर एक समहू का निर्माण करते हैं। कौन सा उस समहू से सम्बंधित नहीं है?
(a) क्लच
(b) पहिया
(c) ब्रेक
(d) कार

Q4. निम्नलिखित श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए ?
19, 26, 40, 68, 124, (?)
(a) 246
(b) 238
(c) 236
(d) 256

Q5. दी गई श्रंखला में, केवल एक संख्या गलत है। गलत संख्या ज्ञात कीजिये?
4, 12, 42, 196, 1005, 6066, 42511
(a) 12
(b) 42
(c) 1005
(d) 196

Q6. निम्नलिखित श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए ?
1015, 508, 255, 129, 66.5, ? ,20.875
(a) 34.50
(b) 35
(c) 35.30
(d) 35.75

Q7. निम्नलिखित में से किस विकल्प को श्रंखला के मध्य में रखने से वह श्रंखला को पूरा करेगा?
a__ccb __b,__cb__bc__b
(a) c c a b c
(b) b a c a c
(c) a c b c b
(d) a a c b b

Q8. इस प्रश्न में एक संख्या श्रंखला डी गई है। श्रंखला के नीचे एक संख्या दी गई है जिसका (1), (2), (3), (4) और (5) अनुसरण कर रहे हैं। आपको पहली श्रंखला के तर्क का अनुसरण करते हुए इस श्रंखला को पूरा करना है और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिये?
15, 9, 8, 12, 36, 170
19, (1), (2), (3), (4), (5)
 (2) के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 18
(b) 16
(c) 22
(d) 24

Q9. एक निश्चित कूट भाषा में MODE को #8%6 लिखा जाता है और DEAF को %67$ लिखा जाता है। उस कूट भाषा में FOAM किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) $87#
(b) $#7%
(c) #87%
(d) $87%

Q10.राज दक्षिण दिशा में 30 मीटर चलता है, और बायें मुड़कर 15 मीटर चलता है। फिर वह दायें मुड़ता है और 20 मीटर चलता है। दोबारा वह दायें मुड़ता है और 15 मीटर चलता है। वह अपने शुरूआती बिंदु से कितनी दूरी पर है?
(a) 95 मीटर
(b) 50 मीटर
(c) 70 मीटर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q11. मोहित को अच्छी तरह याद है की उसके पिता का जन्मदिन 18 अप्रैल के बाद नहीं है। उसकी बहन को अच्छी तरह याद है की उनके पिता का जन्मदिन अप्रैल के 22 से पहले लेकिन 17 के बाद है। अप्रैल के किस दिन निश्चित रूप से उसके पिता का जन्मदिन था?
(a) सत्रहवां
(b) उन्नीसवां
(c) अठाहरवाँ
(d) सत्रहवां या अठाहरवाँ



उत्तर
1.(c)
2.(d)
3.(d)
4.(c)
5.(b)
6.(d)
7.(b)
8.(b)
9.(a)
10.(b)
11.(c)

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.