Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

2 July 2016

अब मान्यता वाले निजी कालेजों में भी होगी जेबीटी।

स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन शैक्षणिक
सत्र 2016-18 के लिए निजी संबद्धता प्राप्त संस्थानों में भी दाखिला प्रदान किया जाएगा। इसके लिए
संबद्धता प्राप्त निजी संस्थानों को ही मान्यता प्रदान की जाएगी। प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थान

संबद्धता प्राप्त करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं। संबद्धता शुल्क
मान्यता मिलने पर 50 हजार रुपए बोर्ड सचिव के नाम देय, एनसीटीई द्वारा जेबीटी के लिए मान्यता प्राप्त,
एनसीईटी द्वारा निर्धारित योग्य स्टाफ, नवीनतम भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र जो कि पीडब्ल्यूडी से प्राप्त
हो और अग्निसुरक्षा प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य होगा। संस्थानों को आवेदन प्रपत्र शुल्क दो हजार रुपए
रखा गया है। आवेदन करने के लिए 15 जुलाई तक तिथि निर्धारित की गई है, जबकि 30 जुलाई तक आवेदन करने के
लिए पांच हजार रुपए लेट फीस भी देनी होगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि
निजी संस्थानों में भी डीईएलईडी के दाखिले प्रदान किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.