Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

10 July 2016

आईटीआई में आज पहली काउंसिलिंग।

प्रदेश में सरकारी, गैर सरकारी क्षेत्र में कार्यरत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रविवार को भी खुले रहेंगे। औद्योगिकप्रशिक्षण संस्थानों में पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए दस जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। इन संस्थानों में काउंसिलिंगहोने के चलते औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गईहै। कर्मचारियों को काउंसिलिंगके चलते संस्थानों में रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो। ये निर्देश प्रदेश भर के औद्योगिकप्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों पर लागू होंगे।
प्रदेश में सरकारी, गैर सरकारी क्षेत्र में 117 औद्योगिक प्रशिक्षणसंस्थान कार्य कर रहे हैं। इसमें से 104 सरकारी और 13 गैर सरकारी क्षेत्र में हैं। निर्धारित दस से लेकर 15 जुलाई तक सभीअभ्यर्थी संबंधित आईटीआई में रिपोर्ट करेंगे। निर्धारित तारीख तक अभ्यर्थियों को अपनी फीस जमा करवानी होगी। दस जुलाईको अभ्यर्थियों के लिए संबंधित आईटीआई में सीटें अलॉट की जाएंगी। छात्रों को काउंसिलिंग के लिए मैसेज भी भेजा जाएगा।अब इस हिसाब से होगी काउंसिलिंगतकनीकी शिक्षा निदेशालय की ओर से इससे पहले पांच जुलाई को प्रथम चरण शुरू करने की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन अबइसे बदलकर दस जुलाई कर दिया गया।

दूसरे चरण की काउंसिलिंग 12 जुलाई को थी, लेकिन अब यह काउंसिलिंग 19 जुलाई कोहोगी। तीसरे चरण की काउंसिलिंग 21 जुलाई से बदलकर 30 जुलाई कर दी गई है। चौथे चरण की काउंसिलिंग चार अगस्त से बदलकरदस अगस्त और अंतिम चरण की काउंसिलिंग 15 अगस्त के बजाय 24 अगस्त को होगी। अंतिम चरण की काउंसिलिंग में अभ्यर्थियोंको स्पॉट एडमिशन मिलेगी। 28 अगस्त से 31 अगस्त तक पूरा डाटा ऑनलाइन कर दिया जाएगा।पांच को भी पहुंचे थे अभ्यर्थीआईटीआई में काउंसिलिंग के लिए पांच जुलाई को प्रदेश भर के संस्थानों में अभ्यर्थी काउंसिलिंग केलिए पहुंचे थे, लेकिन निदेशालयकी ओर से काउंसिलिंग कार्यक्रम में बदलाव किया गया था। तकनीकी शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक एलआर राणा काकहना है कि प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग दस जुलाई रविवार को होगी।चयनित अभ्यर्थियों को पांच दिनों के भीतर संबंधित आईटीआई में रिपो

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.