Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

12 July 2016

जेबीटी आवेदकों को मिले कालेज।

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वार्षिक कोर्स जेबीटी 2015-17 सत्र के लिए मैरिट के आधार पर शिक्षण
संस्थान प्रदान कर दिए हैं। शिक्षा बोर्ड से एफिलिएटेड 29 निजी शिक्षण संस्थानों में 488 सीटों का आबंटन होना था। शिक्षा

बोर्ड के पास 434 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुदान व गैर अनुदान पर अभ्यर्थियों द्वारा
भरे गए पसंद के शिक्षण संस्थान आंबटन कर दिए हैं। सभी अभ्यर्थी अपने ऑथराइजेशन लैटर निजी शिक्षण संस्थानों सहित
बोर्ड की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। पांचवें चरण की काउंसिलिंग की अंतिम लिस्ट भी बोर्ड साइट पर डाल दी है। चयनित
अभ्यर्थी 16 से पहले निजी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.