Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

23 June 2016

KCC BANK- टेस्ट में पास, पर गलत फार्म भरने से हुए बाहर।

केसीसी बैंक में विभिन्न पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा को पास करने के बाद
भी दर्जनों अभ्यर्थी साक्षात्कार से बाहर हो गए हैं। कम्प्यूटरीकरण के दावों के बावजूद पिछड़े
हिमाचली युवक-यवुतियों के अधिकतर ऑनलाइन भरे जाने वाले फार्म रिजेक्ट हो जाते हैं। बैंक के लिए

ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय कई युवाओं ने अपनी केटागरी ही गलत भर दी थी। शिक्षा बोर्ड
द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाए जाने के चलते आवेदन फार्म में केटागरी के लिए दर्शाए गए कॉलम में
कई युवाओं ने दूसरी केटागरी भर दी थी। इसके चलते उन्हें वेरिफिकेशन के दौरान इंटरव्यू से बाहर होना
पड़ा। इस दौरान कई युवाओं का केसीसी बैंक में नौकरी करने का सपना टूटता नजर आ रहा है।
साक्षात्कार से बाहर हुए युवाओं में केसीसी बैंक से जुड़ी सोसायटियों में कार्यरत युवाओं के अलावा
अन्य वर्ग से आवेदन करने वाले भी शामिल हैं। बाहर हुए युवाओं को अब केसीसी बैंक में जॉब के लिए अगले
चरण में होने वाली भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी होने तक का इंतजार करना पड़ेगा। उधर,
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने हैरानी जताते हुए कहा कि
शिक्षित युवाओं ने ऑनलाइन फार्म भरने में कैसे गलती कर दी। उनका कहना है कि इससे पता चलता है
कि आज भी हमारे युवा टेक्नोलॉजी से पूरी तरह नहीं जुड़ पाए हैं। श्री सिपहिया ने साक्षात्कार से
बाहर हुए युवाओं से निराश न होकर भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने व कड़ी मेहनत करने का आग्रह
किया है। वहीं केसीसी बैंक में भर्ती के लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिए
गए थे। इसमें सहकारी सभाओं में कार्यरत कर्मियों के लिए कोटा रिजर्व था। इसके अलावा विभिन्न
वर्गों के लिए पद निर्धारित थे। आवेदन के दौरान सोसायटी में कार्यरत कई कर्मियों ने अपनी
निर्धारित केटागरी के लिए आवेदन नहीं किया। इसके चलते वे टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद भी पर्सनल
इंटरव्यू के लिए अयोग्य साबित हो गए। वहीं कई ऐसे युवा कोटे के तहत निर्धारित पदों के लिए इंटरव्यू
देने पहुंच गए, जो किसी सोसायटी में कार्यरत नहीं थे। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय
सोसायटी में कार्यरत होने के कॉलम के साथ-साथ जातीय आरक्षण के लिए दर्शाए कॉलम पर भी
टिक किया था। गलत केटागरी चयन करने से उन्हें पर्सनल इंटरव्यू से बाहर होना पड़ा, जिसके चलते उन्हें
निराशा हाथ लगी।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.