Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

4 June 2016

ट्रायल में ही हांफ गई चयन आयोग की साइट।

धर्मशाला — प्रदेश चयन आयोग हमीरपुर की वेबसाइट ट्रायल में ही हांफ गई है। चयन आयोग की ओर से
पहली दफा ऑनलाइन फार्म फिलअप करने का तोहफा दिया था, लेकिन युवाओं को आयोग की ओर से
दिया गया यह तोहफा ही जी का जंजाल बन गया है। टीजीटी सहित अन्य पदों के लिए आयोग की
ओर से मांगे गए ऑनलाइन आवेदनों को लिए उम्मीदवारों को बार-बार कैफे के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

बेरोजगार संघ ने आयोग से ऑफलाइन आप्शन देने की मांग की है। संघ के महासचिव राजेश कुमार, मदन,
राजेश, विजय ने कहा कि बार-बार चक्कर काटने से उम्मीदवारों को हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.