Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

29 June 2016

सेट के लिए 1828 आवेदन रिजेक्ट।

राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 24 जुलाई को लिए जा रहे सेट के लिए 1828 आवेदकों के
फॉर्म रिजेक्ट हो गए हैं। राज्य पात्रता परीक्षा के लिए 17672 अभ्यर्थियों ने आवेदन
किया था। इनमें से 15844 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए योग्य पाया गया है।
राज्य लोक सेवा आयोग 19 विषयों के
लिए सेट लेगा। यह परीक्षा
विश्वविद्यालय और कॉलेजों में असिस्टेंट

प्रोफेसर की भर्ती योग्यता के लिए
होगी। आयोग में सेट के सदस्य सचिव
त्रिलोक सिंह चौहान ने बताया कि
1828 आवेदकों के फॉर्म रद्द किए गए हैं।
प्रदेश के चार जिलों शिमला, सोलन, मंडी
और कांगड़ा में सेट लिया जाएगा। इसके
लिए 53 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। शिमला में
20, सोलन में 7, मंडी में 13 और कांगड़ा में
13 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
परीक्षा में 350 अंकों के तीन पेपर
ऑब्जेक्टिव टाइप ही होंगे।
ये रहेगा परीक्षा का शेड्यूल
पहला पेपर सुबह 10 से 11:15 बजे तक टीचिंग रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा। इसमें 60 प्रश्न
होंगे। इनमें 50 ही करने होंगे। दूसरा पेपर विषय से संबंधित होगा। यह 11:30 बजे से 12:45 बजे के
बीच होगा।
इसमें 50 प्रश्न होंगे। ये सभी अनिवार्य होंगे। यह भी 100 अंकों का होगा। तीसरा पेपर 2:30
से 5:00 बजे के बीच 150 अंकों का होगा। यह पेपर भी संबंधित विषय का होगा। इसमें 75
प्रश्न होंगे और सभी अनिवार्य होंगे। त्रिलोक चौहान ने कहा कि 15844 आवेदक 24 जुलाई
को राज्य पात्रता परीक्षा देंगे।
इन विषयों के लिए होगी परीक्षा
केमिकल साइंसेज, अंग्रेजी, लाइफ साइंसेज, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी, इतिहास,
गणित, संगीत, फिजिकल साइंसेज, फिजिकल एजूकेशन, समाजशास्त्र, संस्कृत, राजनीति
विज्ञान, लोक प्रशासन, कंप्यूटर साइंसेज, पर्यटन प्रबंधन और जन संचार एवं पत्रकारिता।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.