Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

27 May 2016

एचएएस का एग्जाम पांच जून को।

शिमला — हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं प्रारंभिक
परीक्षा पांच जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 29 पदों के लिए होगी। आयोग उपसचिव
त्रिलोक चौहान ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 43 हजार 512 ने आवेदन किया था। इनमें से 31
हजार 384 आवेदन स्वीकार किए गए हैं और सभी को एडमिड कार्ड कर दिए गए हैं। यह कार्ड आयोग की
वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। प्रारंभिक परीक्षा 130 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो

सेशन में होगी। पहले सेशन में 10 से 12 बजे तक जनरल स्टडी व दो से चार बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट की
परीक्षा आयोजित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.