Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

28 May 2016

कैबिनेट ने 236 पद भरने की दी मंजूरी, इन विभागों में होगी भर्ती।

कैबिनेट ने 236 पद भरने की दी मंजूरी, इन विभागों में होगी भर्ती
हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में विभिन्न विभागों के 236
पदों को भरने की मंजूरी दे दी गई। इनमें शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी

के निर्देशन में गठित होने वाली इंस्पेक्शन विंग डिप्टी डायरेक्टर इंस्पेक्शन के 12 पद भी
शामिल हैं।
इसके अलावा प्रिंसिपल इंस्पेक्शन के 20 और ब्लॉक प्राइमरी एजूकेशन अफसर इंस्पेक्शन के 20
पदों को सृजित करने की मंजूरी शामिल हैं। संयुक्त निदेशक के पद को डिप्टी डायरेक्टर स्कूल
एजूकेशन को अपग्रेड कर भरा जाएगा।
इसके अलावा कैबिनेट ने आईपीएच विभाग में असिस्टेंट केमिस्ट के 42 पद और लेबोरेट्री
असिस्टेंट के 43 पदों को भरने की मंजूरी दी गई। वहीं, अभियोजन निदेशालय में क्लास एक
श्रेणी के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट एटोर्नी के 18 पदों को भी भरा जाएगा।
इन विभागों में भी होगी भर्ती
इसके अलावा डा राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कालेज टांडा में जूनियर आफिस असिस्टेंट
के 15 पदों को भरने की मंजूरी दी। साथ ही भाषा, कला और संस्कृति विभाग में जूनियर
आफिस असिस्टेंट (आईटी) के 10 पदों को कांट्रेक्ट आधार पर भरने, राजेंद्र प्रसाद मेडिकल
कालेज में डाटा एंट्री आपरेटरों के 14 पदों को भरने की मंजूरी मिली है।
म्यूनिसिपल काउंसिलों में एग्जीक्यूटिव अफसरों के 8 और नगर पंचायतों में सचिवों के 7 पदों
को डायरेक्ट भर्ती के जरिये भरने की मंजूरी शामिल है। वहीं, कै बिनेट ने सीएसके एचपीकेवी
पालमपुर में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पांच पदों को कांट्रेक्ट आधार पर भरने को स्वीकृति
मिली है।
पांवटा साहिब स्थित आंगनबाड़ी ट्रेनिंग सेंटर में पांच पदों को सृजित करने व भरने, उच्च
शिक्षा विभाग के स्पोर्ट्स हॉस्टलों में चार स्पोर्ट्स कोच कांट्रेक्ट आधार पर भरने की
मंजूरी दी।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.